इस समय उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा के पास एक पुल का एक हिस्सा ढह गया है. पुल पर निर्माण कार्य चल ही रहा था की तभी मलबा आया और मलबे में 9 लोग दब गए.
बताया जा रहा है कि 9 लोगों में से 6 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें निकाल दिया गया है अभी तीन से चार लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आधा पुलिस और प्रशासन का रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच कर रहा था और बचाव कार्य में लगी हुई है.
आपको बता दें कि यह पुल ऑलवेदर परियोजना के तहत बनाया जा रहा था. सिरोंबागढ़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को मिली तो मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के साथी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने दबे हुए 9 मजदूरों में से छह मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू अभी भी जारी है.
रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा के पास एक निर्माणाधीन पुल टूटा, बचाए गए 6 मजदूर-3 की फंसे होने की आशंका
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -