उत्तराखंड में भूस्खलन का असर! मसूरी में केम्पटी फॉल वाली सड़क धंसी

उत्तराखंड में तेज बारिश से कई जगह नदियां उफान पर हैं तो वहीं कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है. जोशीमठ से औली जाने वाली रोड का हिस्सा धंस गया. स्थानीय लोगों ने इसके लिए आईटीबीपी की तरफ से निर्माण कार्य को वजह करार दिया है. इसी तरह मसूरी में भी केम्पटी फॉल की सड़क भी बीच में टूटकर धंस गई है.

जोशीमठ में म्यूनिसपल वार्ड के निवासी ने बताया कि सिंगल लेन रोड की 20 मीटर लंबी स्ट्रेच टूट गई है. जोशीमठ से औली की तरफ रोड क्षतिग्रस्त होने की एक अहम वजह भारतीय सेना और आईटीबीपी की गाड़ियों और ट्रक की मूवमेंट भी बताई जा रही है. हालांकि रोड के क्षतिग्रस्त होने की वजह भारी गाड़ियों की आवाजाही है या कुछ और, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मसूरी से केम्पटी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भूधंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यह मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद है. राजमार्ग की मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है. कृपया आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles