Home उत्‍तराखंड पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत, जागर सम्राट...

पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत, जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम

0

सोमवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत हो चुकी है. कार्निवाल की पहली शाम जागर सम्राट पद्मश्री बसंती बिष्ट और मशहूर वडाली ब्रदर्स के लखविंदर वडाली ने रंग जमाया. इस मौके पर दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट के जागर से हुई.

इसमें बसंती बिष्ट द्वारा नरसिंह जागर, अदृश्य शक्ति का संसार पर जागर प्रस्तुत किया गया. पहाड़ में रहने वाली परियों की अदृश्य शक्ति की एक झलक बसंती बिष्ट द्वारा अपने जागर के माध्यम से प्रस्तुत की गई. वहीं ब्रह्मलोक भोलेनाथ के कैलाश पर आधारित जागर ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.

इसके बाद बसंती बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा लोक संस्कृति को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस तरीके के कार्निवाल से जहां पर लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं लोक संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी रूबरू कराया जा रहा है, जो कि सराहनीय प्रयास है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रही है. ऐसे में कार्निवाल के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का कार्निवाल का आयोजन कराए जाने पर आभार व्यक्त किया.

वडाली ब्रदर्स के गायक लखविंदर वडाली ने भी अपने गीतों से समा बांधा. वडाली ने दर्शकों की फरमाइश पर विभिन्न गाने गाए, जिन पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. इसके बाद लखविंदर वडाली ने कहा कि पहली बार वह मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में अपनी प्रस्तुति देने आए हैं. मसूरी की ऑडियंस को देखकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी एक काफी खूबसूरत शहर है और यहां के मौसम का आनंद लेने का अपना ही मजा है.

उन्होंने देश और विदेशों के पर्यटकों से पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल में पहुंचने की अपील की. वहीं, रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने भी मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में शिरकत की.


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मसूरी का यह विंटर कार्निवाल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है. उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल उत्तराखंडवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है. विंटर कार्निवाल के माध्यम से राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है. देश-विदेश से आए प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से इसे और भी अधिक मनोहारी बनाने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि पहाड़ों की रानी मसूरी ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है. प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं. सर्दियों में भी चांदी सी चमकती बर्फ का आनंद लेने के लिए अनेकों सैलानी मसूरी के आस-पास बड़ी संख्या में उमड़ते हैं

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून , अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा पर्यटक उपस्थित थे.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version