Home उत्‍तराखंड आफत की बारिश के बाद नैनीताल के सभी स्कूल चार दिन रहेंगे...

आफत की बारिश के बाद नैनीताल के सभी स्कूल चार दिन रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

0

पिछले 24 घंटे से लगातार हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बरसात जारी है जिसके चलते नैनीताल में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

यहां लोगों को घरों से निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए नैनीताल जिले के सभी स्कूलों को बंद करने फैसला लिया है.

भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे. नैनीताल जिले में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

जिले में भूस्खलन की वजह से 23 सड़कें बंद हैं, इसके अलावा जिले की नदियां भी उफान पर है, गौला के साथ ही सूर्या नाला और सूखी नदी में भी पानी बढ़ रहा है, इसके अलावा कुमाऊं को जोड़ने वाले एनएच में काठगोदाम में गुलाब घाटी के पास भी लगातार मलवा गिर रहा है. लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version