Home उत्‍तराखंड एनसीडीसी द्वारा उधमसिंह नगर में सहकारी मत्स्य पालकों हेतु प्रक्षिक्षण शिविर हुआ...

एनसीडीसी द्वारा उधमसिंह नगर में सहकारी मत्स्य पालकों हेतु प्रक्षिक्षण शिविर हुआ आयोजित

0

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा उधमसिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सहकारी मत्स्य पालकों के लिए बुधवार दिनांक 31 अगस्त 2022 को भारत सरकार के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत “मस्त्य खुदरा व्यापार” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मस्त्य पालन महाविद्यालय के प्रागण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 50 से अधिक मत्स्य पालकगण मस्त्य सम्बंधित व्यापार हेतु नए नए मार्केटिंग के अवसर, आईटी के प्रयोग से मूल्य श्रंखला संवर्धन, सी.आर.एम, ब्रांडिंग व मस्त्य खुदरा व्यापार गुणवत्ता मानकीकरण सम्बंधित विभिन्न आयामों से लाभान्वित हुए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्त्य पालन महाविद्यालय के डॉ. प्रोफेसर अवधेश कुमार द्वारा की गयी जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. एनसीडीसी क्षेत्रीय निदेशक, दीपा श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना व निगम योजनाओं सम्बंधित जानकारी प्रदान की.

डॉ मुकेश चन्द्र संस्थापक सचिव हिमालयन फ्लोरा स्वायत्त सहकारिता, मिस रूपम सिंह मस्त्य उद्यमी एवं मस्त्य प्रसंस्करण में पारंगित मिस शालिनी रस्तोगी द्वारा सक्रिय संकाय समर्थन प्रदान किया गया, जो अति सराहनीय रहा. प्रोग्राम में एनसीडीसी के अधिकारी अमित कुमार निगम, किरणपाल सिंह एवं मोहन लाल शर्मा मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version