Home उत्‍तराखंड अब UKPSC भर्ती परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव, यहां से ली...

अब UKPSC भर्ती परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव, यहां से ली जायेगी 40 प्रतिशत विषय सामग्री

0

उत्तराखंड में राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में परिवर्तन होगा। उत्तराखंड से संबंधित 40 प्रतिशत विषय सामग्री नए पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी। साथ में प्रश्नपत्र बनाने का पैटर्न उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की भांति रखा जाएगा। बता दे कि कार्मिक विभाग के साथ राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की बैठक में यह सहमति बनी है।

हालांकि प्रदेश में पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और फिर राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में घोटाले सामने से सरकार चिंतित है। भर्ती परीक्षाओं की शुचिता, निष्पक्षता, गोपनीयता बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाया जा चुका है।

इसी के साथ अब आयोगों के स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के पैटर्न में भी परिवर्तन की तैयारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंप दिया है। बता दे कि इसमें एक परीक्षा के स्थान पर अब प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का प्रस्ताव है। साथ में इन परीक्षाओं को आनलाइन और आफलाइन मोड में कराने का प्रस्ताव भी है।

हालांकि सोमवार को राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन पर शासन ने मंथन किया। सचिवालय में कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की अध्यक्षता में कार्मिक और राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि परीक्षा पाठ्यक्रम में उत्तराखंड से संबंधित विषय सामग्री 40 प्रतिशत तक सम्मिलित की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version