Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: बारिश पर ब्रेक लगते ही केदारनाथ धाम में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं...

उत्तराखंड: बारिश पर ब्रेक लगते ही केदारनाथ धाम में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की संख्या, रोज पहुंच रहे इतने यात्री

0
केदारनाथ धाम

उत्तराखंड में अब बारिश पर ब्रेक लग गया है, धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है. ऐसे में एक बार फिर से केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं की की संख्या में बढ़ने लगी है. पिछले दिनों बारिश की वजह से जहां केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटकर तीन सौ रह गई थी, अब मौसम साफ होने के बाद इसमें इजाफा हुआ है और अब यहां पर प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ धाम में इस साल शुरुआत से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे, मानसून सीजन में जिस तरह से इस बार प्रदेश में कहर बरपाया, उसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई थी, एक वक्त जब यहां 10-12 हजार श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे थे वहीं मानसून में ये संख्या घटकर सिर्फ 200 से 300 श्रद्धालु प्रतिदिन ही रह गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से केदार घाटी में मौसम साफ होने लगा है, ऐसे में एक बार फिर से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

बरसाती सीजन में इस बार यात्रा काफी हद तक प्रभावित हुई थी. जगह -जगह हुए भूस्खलन और रास्ते बंद होने की घटनाओं की वजह से कई दिनों लिए यात्रा को रोकना तक पड़ गया था. यही नहीं खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बाधित हो रही थी.

केदारनाथ में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या तीन सौ से बढ़कर दो हजार तक पहुंच गई है. अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए 12 लाख 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं. अभी यात्रा के दो महीने बचे हुए हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इन दिनों यहां का मौसम साफ है. प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर जगह-जगह एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version