Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: सोनप्रयाग में बड़ा हादसा, भारी बारिश की वजह से वाहन पर...

उत्तराखंड: सोनप्रयाग में बड़ा हादसा, भारी बारिश की वजह से वाहन पर गिरा बोल्डर-एक की मौत

0

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश की वजह से बोल्डर और मलबा एक वाहन पर गिर गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए.

एसडीआरफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन सवार गौरीकुंड से आ रहे थे. तभी सोनप्रयाग में मनकटिया के पास ये हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण वाहन पर भारी पत्थर और मलबा गिर गया.

हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे में पुष्पा मोहन भोंसले (62) पत्नी मोहन भोंसले, निवासी कास्टी, अहमद नगर महराष्ट्र की वाहन के अंदर दबने से मौत हो गई. शव को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को आयरन कटर से वाहन का एक हिस्सा काटना पड़ा.

जबकि वाहन चालक रमेश सिंह (36) पुत्र गब्बर सिंह, निवासी बडासू, गुप्तकाशी और टीका राम (32) निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों लोगों को बमुश्किल से वाहन से बाहर निकाला गया.

वहीं, क्रुशना काले (12) पुत्र बाला साहेब, ज्योति बाला साहेब काले (40) पत्नी बाला साहेब, कल्पना काले रंगनाथ (59) पत्नी जगदीश काले रंगनाथ, राम सालूंके (38) पुत्र दत्तामेय, निवासी श्रीगोंदा, अहमदनगर महाराष्ट्र, गौतम कुमार (24) पुत्र सुनील कुमार मंडक व शिव कुमार (24) पुत्र ओम प्रकाश, निवासी पटना, बिहार, अंकित शर्मा (21) पुत्र उमाशंकर संतोष, निवासी जम्मुई, बिहार और पलमन (30), निवासी नेपाल को हल्की चोंटे आई हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version