Home उत्‍तराखंड IMA POP: सेना को आज मिले 314 अफसर, 11 देशों के 30...

IMA POP: सेना को आज मिले 314 अफसर, 11 देशों के 30 कैडेट्स भी अपनी सेनाओं का हिस्सा बनें

0

देहरादून| भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 314 कैडेट्स पासआउट होकर शनिवार को देश की सेना में अफसर बन गए. पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने -अपने राष्ट्र सेना में शामिल होंगे.

शनिवार को सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी पासिंग आउट परेड की सलामी ली.

शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई. भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है. एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे.

परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं.

इन्हें मिला अवार्ड

स्वार्ड आफ आनर- पवन कुमार

स्वर्ण पदक – पवन कुमार

रजत पदक- जगजीत सिंह

रजत पदक टीजीसी – अभिषेक शर्मा

कांस्य पदक – प्रापु लिखित

चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर- जोजिला कंपनी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version