चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री अब घर बैठे भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, यहाँ जानिए कैसे  

उत्तराखंड में अगले महीने मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में यात्रा के लिए फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है कि अब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु घर बैठे भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं को एप के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करा दी है. बता दें कि विभाग ने इसके लिए टूरिस्ट केयर नाम का एप बनाया है. जिस पर श्रद्धालु कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

पहले चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बायोमेट्रिक काउंटरों पर घंटों लाइन में लगना पड़ता था. लेकिन अब पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की इस समस्या का हल कर दिया है. जिला पर्यटन अधिकरी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles