Home उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरू, वोटरों को साधने में जुटी भाजपा

विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरू, वोटरों को साधने में जुटी भाजपा

0
फोटो साभार : दैनिक जागरण

भाजपा सरकार ने आने वाले चुनाव के लिए देहरादून में वोटरों को साधना शुरू कर दिया है. इसके लिए अब हर बूथ पर अभियान चलाकर वोटरों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘पार्टी विद डिफरेंस कहलाती है, क्योंकि हम सबसे पहले देश फिर संगठन और अंत में व्यक्ति को लेकर काम करते हैं. इसी उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर में पार्टी आगे बढ़ रही है. आने वाले समय में पार्टी और अधिक मजबूत हो, पार्टी इस ओर आगे बढ़ रही है. वर्तमान में देहरादून महानगर में बूथ सत्यापन का कार्य चल रहा है. देहरादून महानगर में सात विधानसभाएं आती हैं, जिनमें चार पूर्ण और तीन आंशिक हैं. सातों विधानसभाओं में 779407 वोटर हैं. 15 मण्डल 177 शक्ति केंद्र 860 बूथ एक शक्ति केन्द्र पर (3-6बूथ), 100 वार्ड नगर निगम के, 12 केन्टोमेन्ट बोर्ड के. प्रत्येक शक्तिकेन्द्र पर सत्यापन के लिए चार पदाधिकारियों की नियुक्ति कि गई है. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version