दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंच गई हैं. उनके आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. राष्ट्रपति दोपहर बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट उतरीं. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व सीएम पुष्कर सिंह धामी उनका अभिवादन किया.

यहां से वह हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंची और राजभवन के लिए रवाना हुईं. शाम साढ़े छह बजे वे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुईं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विकास से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. वहीं, उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. उनका रात्रि प्रवास राजभवन में होगा.

शुक्रवार को राष्ट्रपति राजभवन में नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करेंगी. मसूरी स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहां से वह दोपहर दो बजे देहरादून लौटेंगी. शाम चार बजे वह दून विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. जिसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगी.



मुख्य समाचार

देहरादून: राज्यपाल और सीएम धामी ने किया ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का उद्घाटन

देहरादून| सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से...

पीएम मोदी ने GST सुधारों की तारीफ की: “कम लागत, हर घर में मुस्कान की रोशनी”

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

Topics

More

    देहरादून: राज्यपाल और सीएम धामी ने किया ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का उद्घाटन

    देहरादून| सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से...

    Related Articles