चारधाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बिगुल बज चुका है. चारधाम यात्रा पर आने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. यह रजिस्ट्रेशन से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा रहे हैं.

हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं. अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए रजिस्ट्रेशन उस वक्त आरंभ किया जाएगा, जब इनके कपाट खुलने की तिथि तय हो जाएगी.

भीड़भाड़ से बचने के मद्देनजर यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. यही वजह है कि चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे. हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की क्षमता क्रमशः 15000 और 18000 तय की गई है.

इसका मतलब यह है कि दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 फीसद ही रजिस्ट्रेशन होंगे. शेष पंजीकरण उन श्रद्धालुओं लिए होंगे, जो एक साथ चारों धामों के दर्शन के लिए आते हैं.

चलिए जानते हैं, आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं.

वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान प्रोसेस है. इसके लिए आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, पता, फोन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी… और इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि, एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं हुई है. केवल यात्रा के लिए 50 की संख्या निर्धारित की गई है.

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए भी आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको 8394833833 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको इस व्हाट्सएप नंबर पर yatra टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद उधर से मेसेज के जरिए ही कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप बड़ी आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन वेबसाइट और व्हाट्सएप माध्यमों के अलावा चारधाम यात्रा के लिए एक टोल फ्री नंबर 01351364 भी जारी किया गया है. आप यहां पर भी संपर्क कर सकते हैं.

इन सबके अलावा आप touristcareuttarakhand ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से जानकारियां हासिल करके भी आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' की जबरदस्त सफलता के बाद,...

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

Topics

More

    चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

    गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

    भाजपा नेता अशोक तंवर की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बड़ी खबर है....

    Related Articles