Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती

0
फाइल फोटो

देश में रक्षा मंत्रालय द्वारा लागू अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में युवा जम कर अपना आवेदन कर रहे हैं. जल्द ही इंडियन आर्मी में भी अग्निवीर योद्धाओं की भर्ती शुरू हो जाएगी.

उत्तराखंड और यूपी में भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी. कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त, 2022 के बीच होगी. यहां चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के युवा भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे.

इसी तरह रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले कवर होंगे. पिथौरागढ़, चंपावत में 5 से 12 सितंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा दमखम दिखाएंगे. इसी तरह फतेहगढ़ में 19 अगस्त से 15 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी। जिसमें बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शहाजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती के युवा हिस्सा ले सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version