Home उत्‍तराखंड हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में आज कर्फ्यू में दो घंटे की ढिलाई, इंटरनेट...

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में आज कर्फ्यू में दो घंटे की ढिलाई, इंटरनेट पूरी तरह से बंद-बाहरी आवाजाही पर पाबंदी

0

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फ़रवरी को हुई हिंसा के बाद लगे कर्फ़्यू में आज गुरुवार को ढील दी गई है. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने दंगा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ़्यू में ढील के आदेश दिए हैं ताकि लोग अपने रोज़मर्रा की जरुरतों का सामान ले सके. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है.

आदेश के तहत बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली, रेलवे बाज़ार एफसीआई गोदाम परिसर में आज सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक की ढिलाई दी गई है. इसके अलावा बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढिलाई बरती जाएगी. यहाँ सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक ही कर्फ़्यू में ढील दी गई है. हालांकि इस दौरान इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. प्रशासन के द्वारा दुकानों को जरुरी सामान भी मुहैया कराया जाएगा.

आदेश के मुताबिक़ कर्फ़्यू वाले क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड या यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिखाए जाने के बाद परीक्षा अवधि में बाहर जाने की इजाजत दी जा सकेगी. डीएम की ओर से संबंधित अधिकारियों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.

आपको बता दें कि हल्द्वानी में 8 फ़रवरी को अवैध अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया थी. इस दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था तो वहीं सौ से ज़्यादा पुलिस व मीडियाकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक फ़रार है. उसकी तलाश की जा रही है. प्रशासन की ओर से अब्दुल मलिक को सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने के आरोप में 2.44 करोड़ रुपये के नुक़सान की भरपाई का नोटिस दिया गया है. अब तक 36 लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.



Exit mobile version