Home उत्‍तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 माह का सेवा विस्तार, अब...

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 माह का सेवा विस्तार, अब 30 सितंबर तक रहेगी सीएस

0
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया है. इस संबंध में डीओपी भी जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि इसी महीने राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था. अब 30 सितंबर, 2024 तक मुख्य सचिव के पद पर रहेंगी.

राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पुलिस महानिदेश पद से रिटायर हो चुके हैं. प्रदेश के पहले दंपत्ति हैं, जो पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े पद संभालने का मौका मिला. रतूड़ी फतेहपुर (यूपी), टिहरी और देहरादून की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं. वह गृह, वित्त, कार्मिक, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्य कर चुकी हैं.

उत्तराखंड की नौकरशाही में अभी तक दो बार मुख्य सचिव बनने का रिकॉर्ड सुभाष कुमार के नाम था. वह पहली बार 13 सितंबर से मई, 2012 तक रहे. इसके बाद वह 3 मई, 2013 को सेवा विस्तार मिला और 21 अक्टूबर, 2014 तक अपने पद पर बने रहे.

Exit mobile version