Home उत्‍तराखंड देहरादून: अब आग नहीं घर की साज-सज्जा व शोभा बढ़ाने का कार्य...

देहरादून: अब आग नहीं घर की साज-सज्जा व शोभा बढ़ाने का कार्य कर रहे है पाइन नीडल से बने घरेलू उत्पाद

0

उत्तराखंड में प्राकृतिक संपदा का भरपूर भंडार मौजूद है. बस में पहचानने और उपयोग करने की जरूरत है. ‌ हिमालय क्षेत्र में ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनसे कई घरेलू उत्पाद भी बनाए जा सकते हैं. ऐसा ही है ‘चीड़’. पर्यावरण संरक्षण करते हुए, चीड़ की पत्तियों (पिरुल ) से विभिन्न घरेलू उत्पाद बनाए जा सकते हैं.

हिमालयन थ्रेड्स कृति रावत और पहाड़ की महिलाओं ने पिरुल से कई उपयोगी घरेलू उत्पाद बनाकर नई अलख जगाई है. कृति रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी हैं. शनिवार को कृति रावत ने देहरादून के जीएमएस रोड पर एक प्रदर्शनी लगाई है. इस 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया.

इस प्रदर्शनी में ‘खनक धरा’ नाम से सोनिका रावत ने भी पर्वतीय सुगंधित वृक्षों जैसे पैय्या, तगर, देवदार, सेज एवं औषधीय पौधों से तैयार केमिकल फ्री सुगंधित कोन जैसे उत्पाद इस प्रदर्शनी रखा गया है. वहीं अजय सैनी के JGS ऑर्गेनिक शहद जो विभिन्न स्वाद में उपलब्ध हैं, आकर्षक पैकिंग में हैं, जिन्हें अतिथियों ने बहुत सराहा, खरीदा.

लांघा घाटी की महिलाओं द्वारा भी स्वादिष्ट अचार, चटनी, जाम के विभिन्न स्वाद बिक्री हेतु उपलब्ध हैं. बनारसी साड़ी, जयपुरी रजाई आदि अनेकों वस्त्र एवम चादरें भी किरण जी ने प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखे हैं. इस तरह प्रदर्शनी में पहुंचे सभी अतिथियों ने इन उत्पादों की खूब सराहना की.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा ऐसे उत्तम और अनूठे उत्पादों के साथ महिलाएं बाजार में कदम रख रही हैं, ये सबके लिए गौरव की बात है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन्हें बाजार उपलब्ध कराएं, सहयोग करें. खंडूड़ी ने कहा कि पिरुल पहाड़ के लिए लाभप्रद है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर खादी घर घर पहुंचने से लाखों लोगों को देश भर में रोजगार मिला. इसी प्रकार पिरुल, कंडाली , भीमल आदि पहाड़ी रेशों के उत्पाद हर घर में पहुंचें तो प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार मिल जाएगा.

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने भी प्रदर्शनी में पहुंच कर सभी युवा उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया. मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने कहा, प्रधानमंत्री जी का लोकल फॉर वोकल तभी सिद्ध होगा, जब हम अपने पहाड़ी लोगों द्वारा बनाए उत्पादों को खरीदेंगे, उपयोग करेंगे.

कृति रावत ने कहा कि उनकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को वो अपनी मुहिम से जोड़ें, ताकि महिलाएं घर बैठे स्वरोजगार से जुड़ कर स्वावलंबी बनें. इस अवसर पर देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजान दास जी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, देहरादून महापौर सुनील उनियाल, प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन , विजेंद्र थपलियाल आदि उपस्थित रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version