Home उत्‍तराखंड UKSSSC Paper Leak: आरोपियों की जमानत के खिलाफ एसटीएफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में...

UKSSSC Paper Leak: आरोपियों की जमानत के खिलाफ एसटीएफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में करेगी अपील

0
यूकेएसएससी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) में अभियुक्तों की जमानत रद्द करने के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) अपील करेगा, उत्तराखंड डीजीपी मुख्यालय ने एक बयान में सूचित किया गुरुवार को.

बयान में कहा गया है, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले से जुड़े मामलों में आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए एसटीएफ हाईकोर्ट में अपील करेगी.”

पुलिस के अनुसार सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120बी एवं धारा 13(1)(1) के तहत अपराध क्रमांक 1/2020 दर्ज किया है. d) आईपीसी की धारा 13(2) के साथ पढ़ा जाए जिसकी वर्तमान में उत्तराखंड सरकार के आदेश पर एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा जांच की जा रही है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (भ्रष्टाचार निरोधक) देहरादून ने 30 जनवरी को आरोपी हकम सिंह और संजीव चौहान की जमानत मंजूर की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version