चंपावत: भारी बारिश के चलते भूस्खलन, टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे बंद

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

चंपावत|बुधवार देर रात से चंपावत में हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह भूस्खलन हुआ. इसका असर टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर पड़ा.

भूस्खलन के बाद पहाड़ी से मलबा गिरकर नेशनल हाईवे पर आ गया, जिसके चलते रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. यही नहीं, हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें भी लग गई हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे संतोला के पास टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है. बुधवार देर रात से अभी तक क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने चंपावत जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों को गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से नदी व नालों के करीब नहीं जाने की हिदायत दी है.

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. भारी बारिश को देखते हुए देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक, 12-13 सितंबर को चमोली जिले में भारी बारिश की आशंका है. अन्य जिलों उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में मध्यम बारिश की उम्मीद है. साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने सावधानी के साथ यात्रा करने की बात कही है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article