गढ़वाल उत्‍तरकाशी

यमुनोत्री हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, डीजीसीए से मंजूरी मिलने का इंतजार

चारधाम यात्रा के दौरान इस बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा डीजीसीए से हेली सेवा को मंजूरी मिलने का इंतजार है. पहली बार यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा की सुविधा मिलेगी.

यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक हेली सेवा नहीं है. जिससे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पांच से छह किमी पैदल चढ़ना पड़ता है. जो श्रद्धालु पैदल चलने में असमर्थ है, वह घोड़े खच्चर व पालकी से पहुंचते हैं. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण पहली बार हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

खरसाली से यमुनोत्री तक हेली सेवा संचालित करने के लिए प्राधिकरण ने कंपनियों से आवेदन मांगे हैं. इसके साथ ही डीजीसीए से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है. यूकाडा की सीईओ सोनिका का कहना है कि खरसाली से यमुनोत्री के लिए हेली सेवा संचालित करने को एविएशन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं.

Exit mobile version