देहरादून: सीएम धामी-सीएस रतूड़ी तक पहुंचा आईएएस अफसर से अभ्रदता का मामला

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

देहरादून| आईएएस अफसर मीनाक्षी सुंदरम से अभ्रदता करने और जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच आईएएस एसोसिएशन इस पूरे मामले में लामबंद हो गया है. मामला सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तक पहुंच गया है.

आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर विभिन्न विषयों पर वार्ता की. आईएएस एसोसिएशन द्वारा बीते दिन सचिवालय में शासन के वरिष्ठ सचिव मीनाक्षी सुंदरम से हुए दुर्व्यवहार के मामले पर नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया गया.

आईएएस एसोसिएशन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों और सचिवालय कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी विशेष रूप से ध्यान दिए जाने का आग्रह किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है.

उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा. इससे पहले उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात कर 6 नवंबर 2024 को शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ हुई घटना से अवगत कराया.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article