Home उत्‍तराखंड काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए...

काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बदला समय

0
काठगोदाम- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

हल्द्वानी| कुमाऊं का सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आयी है. काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12039/Kathgodam – New Delhi Shatabdi Express Time Change) के समय में रेलवे ने बदलाव किया है.

काठगोदाम- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 05 जून, 2023 से काठगोदाम से वर्तमान समय 15.10 बजे के स्थान पर संशोधित समय 15.05 बजे यानि (Kathgodam – New Delhi Shatabdi Express) 5 जून से दोपहर 3:10 के बजाए अब 3:05 बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी.

रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी सं. 12209/12210 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस का रामपुर के रास्ते मार्ग परिवर्तन एवं समय में बदलाव के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है.

इससे पहले काठगोदाम से कानपुर (Kathgodam – Kanpur Central Garib Rath Express 12210) को चलने वाली ट्रेन के समय में संसोधन हुआ था.

काठगोदाम स्टेशन से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस भी 5 जून, 2023 से रूट परिवर्तित कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलायी जायेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version