हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो की मौत-एक घायल

हल्द्वानी| हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को रानीबाग-अमृतपुर मार्ग में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ है.

जानकारी के अनुसार अमृतपुर से छोटा कैलाश को जा रहा पिकअप वाहन सोमवार दोपहर को अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में 50 वर्षीय बिशन दत्त पांडे निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं चालक धीरज घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles