Home उत्‍तराखंड यूएस नगर: दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सील हई पुलिस चौकी

यूएस नगर: दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सील हई पुलिस चौकी

0
यूएस नगर पुलिस चौकी



यूएस नगर| उत्तराखंड में कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के केसों की बढ़ोतरी काफी तीव्रता से हो रही है. राज्य में कोरोना के कुल केस 12 हजार पार कर चुके हैं. उत्तराखंड में खतरे की घंटी तो काफी दिनों पहले ही बज चुकी थी, अब तो परिस्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं. दिन प्रतिदिन राज्य के निवासी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. राज्य में कुल 3 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना के केस दो हजार से ऊपर पहुंच चुके हैं.

देहरादून हरिद्वार, और यूएस नगर में कोरोनावायरस के सबसे अधिक केस पाए गए हैं. हरिद्वार में कोरोना के कुल केस 3000 पहुंचने वाले हैं. कोरोना के बढ़ते केसों के बीच यूएस नगर जिले से बेहद बुरी खबर आई है. यूएस नगर में खटीमा की चकरपुर पुलिस चौकी को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन कर दिया गया है. बात दें कि चौकी में दो पुलिसकर्मियों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पूरी चौकी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

बता दें कि दो ही दिनों पहले चौकी के एक पुलिसकर्मी के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद शनिवार को चौकी इंचार्ज समेत थाने के 9 पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हुई की जिसमें एक पुलिसकर्मी और पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन में चौकी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि रविवार को चकरपुर चौकी के सभी कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई है. इसकी रिपोर्ट जब तक नहीं आ जाती, तब तक के लिए पूरी चौकी क्वारंटाइन कर दी गई है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस मेडिकल प्रभारी डॉ संदीप मिश्रा ने बताया शनिवार को लोहियाहेड मार्ग में स्थित एक फैक्ट्री के दो कर्मी भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में डाल दिया गया है. बीते रविवार को भी खटीमा में 13 लोगों की जांच हुई जिसमें एक ठेले वाला संक्रमित पाया गया. यूएसनगर में परिस्थितियां खराब हैं. कोरोना के 2000 से भी अधिक केस यूएसनगर में पाए गए हैं. अबतक जिले में 11 व्यक्तियों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version