Home उत्‍तराखंड यूकेएसएससी की भर्तियां रद्द, नौकरियां भी जाएंगी-लगेगा गैंगस्टर एक्ट

यूकेएसएससी की भर्तियां रद्द, नौकरियां भी जाएंगी-लगेगा गैंगस्टर एक्ट

0
सीएम धामी

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएससी की कई भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

खुद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती बरतते हुए इस संबंध में निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यूकेएसएससी पेपर में धांधली करने वाले दोषियों से जरा भी नरमी नहीं बरती जाएगी. दोषी पाए जाने पर गैंगस्टर एक्ट और पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. अभी तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसटीएफ की टीम हाकम सिंह और उनसे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है. इनसब के बीच उत्तराखंड के सीएम धामी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.

सीएम धामी ने इस बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस की जांच में और तेजी लाई जाए. दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हो, अवैध संपत्ति जब्त की जाए, गैंगस्टर एक्ट और पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज हो.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि ‘जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए. जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से चल रही हैं, उन्हें सुचारू रूप से समय पर संपन्न कराया जाए. जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी लोगों को नौकरी मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जाए. इसके अलावा यूकेएसएसएससी को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां जल्द से जल्द एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए.’

सीएम ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया है. साथ ही राज्य के सभी सरकारी विभागों में खाली पदों को पारदर्शी तरीके से जल्द से जल्द भरने की बात कही है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version