उत्तराखंड: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का किया स्वागत

देहरादून| केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा ये पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा था जो देश के लिए अच्छा है.

उन्होंने कहा, “यह भाजपा के मेनिफेस्टो का हिस्सा है. यह मोदी सरकार की प्राथमिकताओं की सूची में सबसे शीर्ष पर रहा है. इससे खर्च और समय दोनों की बचत होगी. हम इस समय का इस्तेमाल देश के विकास में कर सकेंगे.”

महेंद्र भट्ट ने कहा, “भाजपा ने अपने घोषणापत्र में काफी पहले ही यह वादा किया था कि सत्ता में अगर हमारी सरकार आएगी, तो सबसे पहले कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाएगा. इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से एक साथ सभी चुनाव कराए जाने पर बल दिया था.”

उन्होंने आगे कहा, “आज की तारीख में देश के सभी सामाजिक संगठनों को यह स्वीकार करने की जरूरत है कि एक साथ सभी चुनाव कराए जाने से देश के विकास की गति तीव्र होगी, क्योंकि बार-बार चुनाव कराए जाने से विकास में बाधा उत्पन्न होती है. इससे बचने के लिए एक साथ सभी चुनाव करना बेहतर विकल्प है. आज किसी भी योजना को चुनाव से जोड़ दिया जाता है, क्योंकि देश में हर महीने कहीं ना कहीं चुनाव होते ही रहते हैं. इससे विकास की गति शिथिल होती है, जिससे हम सभी को बचने की जरूरत है.”

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा इस पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा, “आज़ादी के बाद से 1967 तक देश में सभी चुनाव एक साथ हुए, लेकिन कांग्रेस ने धारा 356 का दुरुपयोग करके विपक्ष की सरकार गिराई. इसका नतीजा यह हुआ कि भारत चुनावों वाला देश बन गया और यहां विकास की गति लगातार शिथिल हुई, लेकिन अब जब देश में सभी चुनाव एक साथ कराए जाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है, तो हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए.”

मुख्य समाचार

टिकटॉक पर अब होगा अमेरिका का नियंत्रण, राष्ट्रपति ट्रम्प ने किए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक से जुड़े कार्यकारी...

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान फाइनल में, टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रनों से...

राशिफल 26-09-2025: आज शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- शाम से पहले महत्वपूर्ण कार्यों को निपटा लें,...

Topics

More

    राजस्थान: आईएसआई का एक और जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी भेजी

    जयपुर| राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई...

    देहरादून: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ

    देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद...

    Related Articles