Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड अयोग ने जारी किया लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, यहां...

उत्तराखंड अयोग ने जारी किया लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, यहां जानें इंटरव्यू सहित ये जरूरी अपडेट

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बता दे कि मुख्य परीक्षा में कुल 628 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब जुलाई में इंटरव्यू होंगे।

इसी के साथ राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अगस्त को कराई गई थी।

नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, कर अधिकारी और खांडसारी निरीक्षक के पदों पर 507 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
हालांकि ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों पर 121 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बताया कि सफल अभ्यर्थियों के लिए जुलाई माह में इंटरव्यू प्रस्तावित किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स संबंधी सूचना अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version