उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों की एसीआर को लेकर डीजीपी ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है. डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की एसीआर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.

इससे एसीआर दर्ज करने में निष्पक्षता और पारदर्शिता का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. जिससे ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लाई जा सके.

अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी/ मुख्य आरक्षी/ अपर उप निरीक्षक/ उप निरीक्षक/ निरीक्षक के वार्षिक मंतव्य (ACR) अंकित किये जाने के संबंध में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मानक तैयार करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. ताकि ग्रेडिंग सिस्टम में एकरूपता लाई जा सके. अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन समिति के अध्यक्ष तथा पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, व पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा समिति के सदस्य हैं.


मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles