Home उत्‍तराखंड देहरादून: धामी सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा,...

देहरादून: धामी सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा, आदेश जारी

0
सीएम धामी

देहरादून| नए साल के मौके पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने सभी निगमों, निकायों के कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है. इसका लाभ न केवल पांचवें, छठे, बल्कि सातवें वेतनमान ले रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा.

सचिव विनय शंकर पांडेय की ओर से जारी आदेशों का लाभ पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मियों को मिलेगा.

कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक जुलाई 2022 और एक जनवरी 2023 से मिलेगा. सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है.

पांचवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 212 से बढ़कर 221 प्रतिशत और छठवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 396 से बढ़कर 412 प्रतिशत हो गया है.

साथ ही छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है.

Exit mobile version