देहरादून| राज्य की धामी सरकार ने उत्तराखंड में शिक्षा को डिजिटल दिशा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अब मोबाइल आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम शिक्षकों को उपलब्ध कराएगा. इन कोर्स में पंजीकरण से लेकर अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन, प्रगति सारांश और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी. साथ ही शिक्षकों की मदद के लिए हेल्पलाइन और चैटबॉट सपोर्ट भी दिया जाएगा.
एससीईआरटी ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम और उत्तराखंड हैकाथॉन शुरू कर शिक्षा के डिजिटल एकीकरण की दिशा में नया अध्याय जोड़ा है. अब शिक्षकों को खुद इन तकनीकी संसाधनों को अपनाकर विद्यार्थियों के सामने नए ढंग से प्रस्तुत करना होगा. गुणवत्तापूर्ण अध्यापन के लिए मानकीकृत पाठ योजनाओं पर भी जोर दिया गया है.
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने कहा कि यह पहल शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को नई दिशा देगी. शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समावेश को उन्होंने राज्य के लिए गर्व की बात बताया.
वहीं एससीईआरटी निदेशक बंदना गर्ब्याल का कहना है कि हैकाथॉन और ई-मैगज़ीन रतब्याणी जैसी पहलें शिक्षा में नवाचार और शोध को बढ़ावा देंगी. उनका मानना है कि तकनीक के इस इस्तेमाल से शिक्षकों और विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने की ताकत मिलेगी.