Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज पर मजिस्ट्रेट जांच के...

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

0

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भर्ती परीक्षा घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर पुलिस से झड़प के बाद उस पर पथराव किए जाने के बाद उन पर लाठीचार्ज किया गया था.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को यहां गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के धरने और गुरुवार को धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून— व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी.

सीएम ने क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति तथा लाठी चार्ज के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच के लिए मुख्य सचिव एसएस सन्धु को निर्देशित किया है. वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कल हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश में बंद का आह्रवान किया है. प्रशासन ने राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में धारा 144 लागू करने की घोषणा की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version