Home उत्‍तराखंड बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम रवाना हुई उत्तराखंड पुलिस

बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम रवाना हुई उत्तराखंड पुलिस

0
यूट्यूबर बॉबी कटारिया

देहरादून की सड़क पर टेबल लगाकर शराब पीने और ट्रैफिक रोकने के आरोपी बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं. उत्तराखंड पुलिस यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है.

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले बॉबी कटारिया को एक यूट्यूब वीडियो में देखा गया था. बॉबी ने राज्य की राजधानी देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठकर ट्रैफिक रोककर शराब पी थी और पुलिस को धमकाया था.

देहरादून थाना कैंट के एसएचओ राजेंद्र रावत ने कहा, ‘यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की एक टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है.’इससे पहले बॉबी कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342, 336, 290 और 510 और 67 आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और जिला न्यायालय से कटारिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी प्राप्त किया गया था. पुलिस के मुताबिक, एक-दो दबिश के बाद अगर वह नहीं मिला तो संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन किया जाएगा.

कटारिया का विवादों से पुराना नाता रहा है. इंटरनेट पर सामने आई एक वीडियो क्लिप में वह स्पाइसजेट की फ्लाइट में कथित तौर पर धूम्रपान करता हुआ भी दिख रहा है. एयरलाइन ने इसे लेकर कटारिया के खिलाफ एक्शन लिया था और फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए उसे एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाइंग सूची में रखा गया था.

हालांकि, आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलविंदर कटारिया उर्फ ​​बॉबी कटारिया ने दावा किया कि यह एक डमी विमान था और यह दुबई में उसकी शूटिंग का एक हिस्सा था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version