Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर हरिद्वार में आज निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

उत्तराखंड: ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर हरिद्वार में आज निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

0
फोटो साभार: अमर उजाला

दुनिया भर में आज ईद-मिलाद उन-नबी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई शहरो के मुस्लिम मोहल्ले दुल्हन की तरह सज गए हैं. वही हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में आज जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा. इसको लेकर अंजुमनों ने तैयारी पूरी कर ली है.

हरिद्वार के अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के सचिव शादाब कुरैशी ने बताया कि पूरे ज्वालापुर क्षेत्र को 28 क्षेत्रों में बांटकर कमेटियां बनाई गई हैं. कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों से छोटे-छोटे जुलूस निकालकर चौक मंडी के कुएं पर पहुंचेंगी.

यहां से जुलूस बड़ होते हुए चौक बाजार से अनाज मंडी, कोतवाली रोड, कस्साबान ऊंचे पुल से होकर विश्वकर्मा पुल से होते हजरत सैयद आमिर शाह पर पहुंचकर संपन्न होगा, जहां फातिया फानी के बाद दुआएं कराई जाएंगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जुलूस में कोरोना के नियमों का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी.

इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद पर शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि “पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने करुणा, प्रेम एवं सद्भाव के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी थी. यह सीख सभी के लिए एक उत्तम जीवन जीने के लिए जरूरी है.”

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि “पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का मानव सेवा का संदेश समाज के लिए प्रेरणादायी रहेगा.” और प्रदेशवासियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version