उत्तराखंड: एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव बने प्रो. राकेश कुमार ढोडी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर में प्रोफेसर राकेश कुमार डोडी को कुलसचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के संबंध में आदेश विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा जारी किए गए हैं।

वर्तमान में प्रोफेसर राकेश कुमार डोडी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए ख्याति प्राप्त की है।

वह विश्वविद्यालय में विभिन्न जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं। वर्तमान में, वह टूरिज्म डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही, वह स्टूडेंट प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में दोनों विभाग अत्यंत सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

इसी के साथ प्रो. डोडी ने टूरिज्म और मैनेजमेंट से संबंधित कई पुस्तकें लिखी जो शोधार्थियों के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं। प्रबंधन कौशल के धनी प्रो. डोडी कुशल प्रशासक व अच्छे वक्ता भी हैं। यही कारण है कि वह कम उम्र में ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर चयनित हुए हैं। उनके पास शिक्षा व शोध के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हैं।

मुख्य समाचार

अनुज रावत बेहतर मौके तलाश की में, उत्तराखंड के कस्बे से निकलकर बनाई पहचान

उत्तराखंड के रामनगर कस्बे से निकलकर अनुज रावत ने...

आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

Topics

More

    आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

    Related Articles