Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: चारधामों का किया जाएगा सुरक्षा ऑडिट, धामों की होगी कड़ी सुरक्षा

उत्तराखंड: चारधामों का किया जाएगा सुरक्षा ऑडिट, धामों की होगी कड़ी सुरक्षा

0

चारधाम यात्रा के सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से निरीक्षण करने की जरूरत है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा ऑडिट करने और उनके परिसर में एंटी सबोटाज चेकिंग कराने के साथ ही, यात्रियों को मौसम-मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

चारधाम के मार्गों पर घोड़े खच्चर चलाने वालों के सत्यापन का प्रणालीकृत तरीके से किया जाए। साथ ही अस्थायी थाने, चौकी, पर्यटन बूथ, बैरियर चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाना, ताकि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित हो सके।

अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने अपने अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए।अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून एपी अंशुमान ने अपने अधिकारियों को यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करने का आदेश दिया। उन्होंने चारधाम यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्गों को समय से सही कराने के लिए भी निर्देश दिए।

Exit mobile version