उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगा ब्रेक, इंदौर से मंगाई जा रही तीसरी मशीन

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का शुक्रवार को छठा दिन रहा. टनल में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन, रेस्क्यू ऑपरेशन पर ब्रेक लग गया है.

दूसरी ऑगर मशीन से भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है. इसके साथ ही टनल में पाइप लाइन बिछाने का काम भी रूक गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ऑगर मशीन की बेयरिंग खराब हो गई है. जिसके कारण मशीन पाइप पुश नहीं कर पा रही है. टनल के अंदर अब तक 22 मीटर ही खुदाई की गई है. सुरंग में पांच पाइप ड्रिल करने के बाद डाले जा चुके हैं. अब, इंदौर से तीसरी मशीन मंगाई जा रही है.

इस बीच अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया.

देहरादून आपदा कंट्रोल रूम में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जाए. टनल में फंसे हुए सभी श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. उन्हें बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट देने की भी पूरी व्यवस्था है. सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही प्रदेश की भी तमाम एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं. टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, ऑक्सीजन और बिजली उपलब्ध कराई गई है. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी परिजनों से लगातार बात भी कराई जा रही है.

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles