Home उत्‍तराखंड देहरादून: धामी सरकार ने पेश किया 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट

देहरादून: धामी सरकार ने पेश किया 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट

0

देहरादून| बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सीएम धामी की मौजूदगी में 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा. वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया.

वित्त मंत्री ने सदन में जानकारी दी, कि इस वित्तीय वर्ष में 77407 करोड़ का बजट प्रावधान है. राजस्व मद में 52748 करोड़ एवं पूंजीगत 24659 करोड़ प्राविधानित है. वर्तमान बजट में कुछ स्कीमों में अतिरिक्त मांग कुछ नई योजनाओं तथा राज्य आकस्मिकता निधि से ली गयी अग्रिम धनराशि की प्रतिपूर्ति के कारण अनुपूरक बजट की आवश्यकता हुई है.

उन्होंने बताया कि गत वर्ष का कुल बजट 65571 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान था. इसके अतिरिक्त प्रथम अनुपूरक मांग 5440 करोड़ रुपए की थी. इसमें राजस्व 2276 करोड़ रुपए और पूंजीगत 3164 करोड़ रुपए था. वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम अनुपूरक मांग के अन्तर्गत, कुल बजट प्रावधान लगभग 11321 करोड़ रुपये है. जिसमें लगभग 3530 करोड़ रुपये राजस्व एवं लगभग 7790 करोड़ रुपये पूंजीगत का प्रस्ताव है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version