Home उत्‍तराखंड योग गुरू स्वामी रामदेव ने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून...

योग गुरू स्वामी रामदेव ने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर दिया ये बड़ा बयान….

0
योग गुरु बाबा रामदेव

योग गुरू स्वामी रामदेव का समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. हरिद्वार में भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम का उदघाटन् करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि राम मंदिर का लोकार्पण अगले वर्ष जनवरी में हो जाएगा और जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी समाप्त हो गई है.

उन्होंने कहा कि अभी दो बड़े काम होने बाकी हैं, पहला समान नागरिक संहिता लागू करना और दूसरा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना. ये दोनों काम भी अगले साल 2024 तक हो जाने चाहिए. ये उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है.

पतंजलि योग पीठ में बुधवार को नव संवत्सर चैत्र नवरात्रि के पर्व पर भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है. दस दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष संतों के अलावा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में रामनवमी के दिन 100 लोगों को संन्यास की दीक्षा दी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version