ऋषिकेश: सड़क हादसे में यूट्यूबर यश प्रजापति की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

ऋषिकेश से एक बड़ी सामने आ रही है. यहां रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था. रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई.

घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा. जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद मृतक के परिवार में छाया मातम: फिलहाल एम्स में ऋषि कुशवाहा की हालत स्थिर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यश प्रजापति बाइक राइडर था. जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles