Home करियर ये कंपनी कोरोना वैक्सीन बनाकर हुई थी मशहूर, अब 25 फीसदी कर्मचारियों...

ये कंपनी कोरोना वैक्सीन बनाकर हुई थी मशहूर, अब 25 फीसदी कर्मचारियों की करेगी छंटनी

0

टेक और आईटी सेक्टर की आंच अब फॉर्मा सेक्टर पर पहुंचती दिख रही है. अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी Novavax ने छंटनी का ऐलान कर दिया है. कंपनी दुनिया भर में अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने जा रही है.

कंपनी इस समय कैश संकट का सामना कर रही है. और इससे निपटने के लिए छंटनी के साथ अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में भी बड़ी कटौती करेगी. कंपनी कोविड-19 से बचने के लिए Novavax वैक्सीन लांच किया था.

रायटर्स के मुताबिक कंपनी के इस फैसले से दुनिया भर में 498 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. पूरी दुनिया में कंपनी के 1992 फुल टाइम कर्मचारी हैं.

कंपनी खर्च में कटौती के लिए अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में 20-25 फीसदी की कटौतरी करने की तैयारी कर ली है. कंपनी पहली तिमाही में करीब 29 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है. जबकि पिछले इसी अवधि में कंपनी को करीब 20 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ था.

कंपनी की हालत किस तरह खराब है, उसे इससे समझा जा सकता है कि दिसंबर 2022 में उसके पास 130 करोड़ डॉलर कैश था. वह गिरकर पहली तिमाही में 63.7 करोड़ डॉलर पर आ गया है. अब कंपनी को नई वैक्सीन से उम्मीद है. वह कोविड और फ्लू से निपटने वाली कम्बाइन्ड वैक्सीन लाने जा रही है. उसे उम्मीद है कि इसके जरिए उसकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version