Home क्राइम पाकिस्तान में एक बार फिर से डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

पाकिस्तान में एक बार फिर से डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से धरती डोली है. पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 9:13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में सुबह 9.13 बजे यह भूकंप आया.

इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान में जोरदार भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जिसके झटके लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किए थे. इससे पहले श्रीलंका के कोलंबा में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी.

इससे पहले 8 दिसंबर को गुजरात के कच्छ जिले के रापर कस्बे के पास 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा था कच्छ जिले के रापर से 19 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में सुबह करीब नौ बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 19.5 किलोमीटर गहराई में था.

Exit mobile version