Home ताजा हलचल एक बार फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, विस्फोट में 12 लोग...

एक बार फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, विस्फोट में 12 लोग मरे-40 घायल

0
सांकेतिक फोटो

पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से दहल गया है. पाकिस्तान में स्वात जिले में एक पुलिस स्टेशन पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में आठ पुलिसकर्मी हैं. वहीं हमले में घायलों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है. हमला स्वात जिले के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट में हुआ. इसे आतंकी हमला माना जा रहा है.

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि पुलिस स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए हैं. इस विस्फोट के कारण इमारतें पूरी तरह से समतल हो चुकी है. हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन पाकिस्तानी तालिबान ने पिछले साल सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद से इसी तरह के हमले करने का दावा किया था.

वहीं पुलिस ने कहा कि प्रांत के लक्की मरवत जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी और एक पुलिस अधिकारी मारे गए थे, इसके घंटों बाद विस्फोट हुआ. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस स्टेशन पर हुए हमले इससे संबंधित हैं या नहीं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अताउल्लाह खान ने कहा कि आतंकवाद निरोधी पुलिस भवन का एक हिस्सा ढह गया और बचाव कर्मियों ने मृतकों और घायलों के शवों को निकाला. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

अताउल्लाह खान ने कहा कि पुलिस परिसर में कबाल सिटी पुलिस स्टेशन और एक रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय भी है, लेकिन आतंकवाद निरोधी विभाग की इमारत को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और मृतकों के प्रति शोक जताया. उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी.

बता दें कि स्वात घाटी कभी इस्लामिक उग्रवादियों का गढ़ थी, जिन्होंने इस क्षेत्र में सख्त शरिया, या इस्लामी शासन लागू किया था. सेना ने 2007 में वहां एक व्यापक अभियान चलाया जिसमें उग्रवादियों का खात्मा किया गया और सामान्य स्थिति बहाल की गई. पाकिस्तानी तालिबान, जिसे औपचारिक रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के रूप में जाना जाता है, अफगान तालिबान से अलग समूह है, लेकिन उनसे जुड़ा हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version