बांग्लादेश में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बांग्लादेशी एयरफोर्स का एक फाइटर जेट F-7 एक स्कूल के ऊपर क्रैश हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई, इसके अलावा कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज से फाइटर जेट F-7 टकरा गया. हादसे की वजह से इलाके में दहशत फैल गई. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि जेट के टकराने से स्कूल को भारी नुकसान हुआ है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मलबे के जलने और घायल लोगों की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. हालांकि, घायलों की सटीक संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है. हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है.