एजबेस्टन टेस्ट: भारतीय फैंस पर हुए नस्लीय टिप्पणी, ईसीबी ने दिए जांच के आदेश

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें टेस्ट को लेकर नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है. मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस ने अपने खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां होने के आरोप लगाए हैं. इंग्लैंड ने वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना पर खेद जताया है. इसके साथ ही ईसीबी की ओर से मामले की जांच का भरोसा दिलाया गया है.

सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट्स में भारतीय फैंस ने कहा है कि मैदान पर ब्लॉक 22 में मौजूद इंग्लैंड के फैंस ने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की. इन फैंस ने आरोप लगाया है कि 10 मिनट तक रिपोर्ट करने के बाद भी ईसीबी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया.

हालांकि सोशल मीडिया पर जब इस घटना ने तूल पकड़ा तो ईसीबी के अधिकारियों ने माफी मांगी है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वो इस घटना के लिए शर्मिंदा है. ईसीबी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, ”हमें ये जानकर बुरा लगा है.

हम इस घटना की निंदा करते हैं. मामले की जल्द से जल्द जांच की जाएगी और बेहद सख्त एक्शन लिया जाएगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड साफ करता है कि क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है.”

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच पूरी तरह के इंग्लैंड की पकड़ में नज़र आ रहा है. इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन जरूरत है.

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह सकता है. टीम इंडिया के लिए सात विकेट लेना आसान नहीं होगा.





मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles