Home ताजा हलचल अमेरिका में फिर गोलीबारी, दहला टेक्सास-5 लोगों की मौत

अमेरिका में फिर गोलीबारी, दहला टेक्सास-5 लोगों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. अमेरिका के टेक्सास शहर में हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास में एक शख्स राइफल लेकर निकला और अपने पड़ोसियों को गोली मारना शुरू कर दिया.

इस हमले में घर के अंदर एक 8 वर्षीय बच्चे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई. सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग कैपर्स ने कहा कि ह्यूस्टन से करीब 45 मील (72 किलोमीटर) उत्तर में क्लीवलैंड शहर में रात भर हुई गोलीबारी के बाद से अधिकारी 39 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध, जिसकी वह पहचान नहीं कर सके, ने शूटिंग में एआर-स्टाइल राइफल का इस्तेमाल किया है.

शेरिफ ग्रेग कैपर्स ने कहा कि घर में 10 लोग थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है. उनके नाम जारी नहीं किए गए थे. केपर्स ने कहा कि पीड़ितों की उम्र 8 से 40 साल के बीच थी. कैपर्स के अनुसार, अधिकारी पहले भी संदिग्ध के घर जा चुके हैं.

अमेरिका के कई शहरों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है. जिसमें दर्जनों लोग मारे जा चुका है. अमेरिका में बंदूक रखने के लिए कोई लाइसेंस का नियम नहीं है. यहां ज्यादातर लोगों के पास राइफल है. जिसकी वजह से ऐसी घटना अमेरिका में आम है. कई बार बंदूक नीति में सुधार की बात कही जाती रही है, लेकिन आजतक सुधार नहीं हो पाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version