पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कश्मीर पर दिया ज्ञान

सोमवार (11 दिसंबर ) को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को सुप्रीम कोर्ट ने वैध ठहराया. जिसे लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. इसके बाद पाकिस्तान के नेता कश्मीर पर ज्ञान देने लगे. इस मामले में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत को दुष्ट तक कह दिया.

उन्होंने कहा कि भारत अपने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा है. हिना यहीं नहीं रुकी उन्होंन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को भारत का ‘दुष्ट’ रवैया तक बता डाला. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को एससी के फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें पाकिस्तान की निराशा दिखाई दे रही थी.

इसके बाद हिना रब्बानी खार ने भी भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कई देश अब भारत के दुष्ट व्यवहार का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं. भारत ने अपने सुप्रीमकोर्ट के घरेलू अदालत के फैसले का इस्तेमाल कर के शर्मनाक काम किया है.” उन्होंने आगे लिखा, “भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीर पर अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को खत्म करने के लिए गलत फैसले ले रहा है. वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को साफतौर पर नजरअंदाज करने कर रहा है.”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह भी याद दिलाना होगा कि भारत ही कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले गया था.” उन्होंने कहा कि कोई भी घरेलू कार्रवाई, जो पूरे राज्य या उसके किसी हिस्से के भविष्य के बारे में की गई हो वो मान्य नहीं होता है.

यही नहीं हिना रब्बानी से पहल विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने सोमवार को कहा कि, “पाकिस्तान, भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हरगिज नहीं मानता. उनकी मानें तो भारत के पास कश्मीर पर एकतरफा फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है.”



मुख्य समाचार

राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

Topics

More

    राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

    इंग्लिश चैनल को पार करते समय एक प्रवासी नाव डूबी, आठ लोगों की मौत

    पेरिस|.... फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश में इंग्लिश...

    Related Articles