Home ताजा हलचल परेड के दौरान हुई घटना: फ्रीडम डे पर अमेरिका में एक बार...

परेड के दौरान हुई घटना: फ्रीडम डे पर अमेरिका में एक बार फिर हुई फायरिंग, 6 लोगों की मौत, 31 घायल

0

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका एक बार फिर से फायरिंग की घटना से सहम गया. यह फायरिंग ऐसे समय हुई जब संयुक्त राज्य अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. बता दें कि यूएसए 4 जुलाई को फ्रीडम डे मनाता है. सोमवार को अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग की घटना हुई. घटना इलेनॉय राज्य के हाईलैंड पार्क की है, यह शिकागो का एक उपनगर है. पुलिस के मुताबिक, हमले में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 31 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी लेकिन फायरिंग होने के 10 मिनट बाद ही रोक दी गई. इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे.

पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने एक स्टोर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. 24 मई को टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों की मौत हो गई थी. हत्यारा उसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. गोलीबारी के दौरान ही हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया था. बता दें कि अमेरिका में फायरिंग की घटना अब आम हो चली है. इसका बड़ा कारण है कि यहां पर ‘फ्री गन कल्चर’ का होना. रविवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन में भी फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version