Home ताजा हलचल इजरायल और हमास के बीच जंग में 500 से अधिक की मौत,...

इजरायल और हमास के बीच जंग में 500 से अधिक की मौत, 1864 घायल

0

हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी छुट्टी के दौरान सुबह एक अभूतपूर्व अचानक हमले में गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे और वहां दर्जनों लड़ाके भेजे. इस हमले में कम से कम 250 लोगों की मौत हुई और 1,100 लोग घायल हुए. इजराइल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है और 1,100 घायल हुए हैं. यह हमला इजराइल में पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक हमला बन गया है.

गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,864 घायल हुए हैं. मध्य गाजा शहर में शाम को हुए हवाई हमले में 14 मंजिला एक रिहायशी टॉवर तबाह हो गया, जिसमें हमास का कार्यालय भी स्थित है. इजराइली सेना ने कुछ देर पहले ही हमले की चेतावनी जारी की थी और हताहतों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है. इसके तुरंत बाद मध्य इजराइल में हमास के रॉकेट हमले ने तेल अवीव और पास के उपनगर सहित चार शहरों को निशाना बनाया, जहां दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल के दक्षिणी हिस्सों में गाजा पट्टी के चरमपंथी समूह हमास की ओर से शनिवार की सुबह किया गया हमला इजरायल की ‘खुफिया विफलता’ का नतीजा है. हमास ने शनिवार को इजरायल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे जबकि हमास के सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजरायली सीमा में घुस गए. हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी हमास के चरमपंथी कई इजरायली इलाकों में गोलीबारी कर रहे थे. हमास के इस हमले ने इजरायल को चौंका दिया है.

Exit mobile version