कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और पार्टी से दिया इस्तीफा

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. ये निर्णय उन्होंने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच लिया है. देश को दिए अपने संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के संग लंबी चर्चा के दौरान लिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी में आंतरिक विवादों ने कामकाज पर असर डाला है. उनका यह मानना है ​कि यही समय है, जब पार्टी के साथ देश के नेतृत्व को नई ऊर्जा की आवश्यकता है.

हालांकि नए नेता के चुने जाने तक जस्टिन ट्रूडो पद पर बरकरार रहने वाले हैं. ट्रूडो ने वर्ष 2013 में लिबरल नेता के पद पर काबिज हुए थे. जस्टिन ट्रूडो 11 वर्षों से लिबरल पार्टी के नेता और नौ वर्षों से पीएम पद पर बने रहे.

ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से अपील की है कि संसद को 24 मार्च तक के लिए स्थगित किया जाए. इससे नए पार्टी नेता का चयन हो सकेगा. इसके साथ सरकार के आगामी फैसलों को लेकर वक्त मिल सकेगा. इस दौरान ट्रूडो ने अपने संभावित उत्तराधिकारी, कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिएवरे पर अपना मत प्रकट किया. उनका मानना है कि पोलिएवरे कनाडा की अगुवाई के लिए सही शख्स नहीं हैं. उनके कई विचार देश के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

पीएम पद को छोड़ने से पहले ट्रूडो ने कहा ​कि वह देश और पार्टी की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले हैं. मगर अब वे नए नेता को मौका देने की कोशश में हैं. उनके इस निर्णय से कनाडा की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है. ट्रूडो के नेतृत्व में कई अहम बदलाव हुए हैं.

मुख्य समाचार

हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के गजराज की जीत तय

हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज को 57045 और ललित...

उत्तराखंड निकाय चुनाव: हल्द्वानी नगर निकाय में निर्दलीयों ने बीजेपी-कांग्रेस का खेल बिगाड़ा

हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीयहल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला...

Topics

More

    हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के गजराज की जीत तय

    हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज को 57045 और ललित...

    वीरता पुरस्कार का ऐलान, 942 सुरक्षा कर्मी होंगे सम्मानित

    गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर 942 सुरक्षा कर्मियों...

    Related Articles