Home ताजा हलचल ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पीएम पद से दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पीएम पद से दिया इस्तीफा

0
लिज ट्रस

लंदन|…. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की. डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने कहा, ‘मैं वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी.’

ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स को बताया है कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं. ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है.

इस्तीफे के बाद पूर्व पीएम लिज ट्रस ने अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी.

मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं. लिज ट्रस ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थित स्थिरता नहीं थी. परिवारों को इस बात की चिंता था कि बिल कैसे जमा किया जाएं.

लिज ट्रस ने कहा कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था. मजबूत अर्थव्यवस्ता की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं. टैक्स कटौती संबंधित बदलाव के चलते लिज ट्रस का अपनी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया था. लिज ट्रस की कंजर्वेटिव पार्टी में अधिकांश सदस्य लिज ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे थे.

कई सर्वे में भी इस बात का खुलासा हुआ था कि अधिकांश लोग अब लिज ट्रस को पीएम पद पर नहीं देखना चाहते हैं. हाल ही में लिज ट्रस के इस्तीफे से पहले ब्रिटेन की गृह मंत्री और वित्त मंत्री दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर अब एक बार फिर ऋषि सुनक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र हुआ कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य लिज ट्रस को पीएम बनाने के फैसले पर पछतावा कर रहे हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version